देश में शिले देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 92 नए रा मामले और 4 मौतें, कोविड-19 के कुल 1071 केस


 


 


नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में कोविङ-19 के 92 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौते हुई हैं। भारत में कोविड19 के कुल मामलों की संख्या 1071 और कोरोना से 29 मौते अब तक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार 30 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR के आर. गंगा. केतकर ने कहा, 'अब तक 38,442 टेस्ट किए गए हैं, इसमें से 3,501 टेस्ट रविवार 29 मार्च को किए गए थे, इसका मतलब है कि हम अभी भी अपनी परीक्षण क्षमता के 30 से कम हैं। पिछले 3 दिनों में 1,334 परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किए गए हैं।' ऑटोमोबाइल विनिर्माताओं से वेंटिलेटर बनाने को कहा गयाः वहीं, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑटोमोबाइल विनिर्माताओं से अपनी फैक्टरियों में वेंटिलेटर का उत्पादन करने के लिए कहा है। सरकार ने कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ अगले हफ्ते से प्रति दिन 20,000 एन-95 मास्क बनाना शुरू कर देगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के विभिन्न अस्पतालों में कोविङ-19 के रोगियों के लिए 14,000 से अधिक मौजूदा वेंटिलेटर अलग रखे गए हैं, जबकि भंडार में 11.5 लाख एन-95 मास्क हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले दो दिनों के दौरान पांच लाख मास्क वितरित किए गए और सोमवार को 1.40 लाख मास्क बांटे जाएंगे। मंत्रालय ने बताया कि 3.34 लाख निजी सुरक्षा उपकरण पीपीई वाले रक्षात्मक सूट देश के अस्पतालों में उपलब्ध हैं और चार अप्रैल तक दान में मिले तीन लाख ऐसे रक्षात्मक सूट विदेश से आ जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ऑटोमोबाइल विनिर्माताओं से वेंटिलेटर बनाने को कहा गया और वे इस दिशा में काम कर रहे हैं।' पूरी दुनिया में कोरोना के 7 लाख से अधिक मामले: दूसरी ओर, कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से दुनिया में इस बीमारी के अबतक आधिकारिक रूप से सात लाख से अधिक मामले सामने आए और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक है। सोमवार 30 मार्च को आधिकारिक सूत्रों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया। इस आंकड़े के अनुसार 183 देशों और क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 7,15,204 मामले सामने आए जिनमें से 33,568 मरीजों की मौत हो गई है।