अखिलेश बॉक्सर के नेतृत्व में महिला बॉक्सर टीम करनाल रवाना

अखिलेश बॉक्सर के नेतृत्व में महिला बॉक्सर टीम करनाल रवाना 


झाँसी. राष्ट्रीय 65 वीं एस.जी.एफ.आई. मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2019 में उत्तर प्रदेश से महिला बॉक्सर की टीम का नेतृत्व झाँसी के अखिलेश बॉक्सर करेगें .


           दिनांक 25 से 29 नवंबर 2019 तक करनाल (हरियाणा) में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय 65 वीं एस.जी.एफ.आई. मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2019 का सफल नेतृत्व के लिए  झाँसी के अखिलेश को नामित कर बुंदेलखंड का मान बढाया गया . उल्लेखनीय है कि पूर्व में अखिलेश के नेतृत्व वाली प्रांतीय और राष्ट्रीय प्रतियोगताओं में खिलाडिओं ने गोल्ड और कान्स पदकों को जीता है .


            स्तरीय तकनीकी अधिकारियों को उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से नामित किया जाता है . इसमें झाँसी से अखिलेश रायकवार का नाम सम्मिलित होने पर है . जिला बॉक्सिंग संघ ने हर्ष व्यक्त किया . तकनीकी अधिकारी के रूप में राष्ट्र स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन करने की शुभकामनाएं दी गयीं।