यातायात माह की रस्म अदायगी के साथ अंतिम सप्ताह  

नाम बड़े और दर्शन छोटे 


यातायात माह की रस्म अदायगी के साथ अंतिम सप्ताह  


झाँसी . विश्व में झाँसी की पहिचान भले हो लेकिन यहाँ सरकारी विभाग में तैनात अफसरों की मत पूछिए . जो एक बार इस वीरांगना नगरी में आया वह फिर यहाँ से जाना नहीं चाहता . पुलिस विभाग में यह अब्बल स्तर छू रहा है . सिपाही से लेकर पुलिस कप्तान तक यहाँ की तैनाती की मोह से खुद को अलग नहीं रख पाते .


जनपद के हालात कैसे हैं और यहाँ की जनता का भविष्य कैसा होगा इससे अफसरों को कुछ लेना देना नहीं ? आजकल यातायात माह चल रहा है शासन स्तर के नियम निर्देशों के पालन कराने के लिए बजट भी यहाँ उपलब्ध है लेकिन केवल खानापूर्ती से काम चलाया जा रहा है .शहर के मात्र एक चौराहे की यातायात व्यवस्था आज तक संभालने में सब असफल रहे हैं . इस बार भी ऐसा ही स्वरुप लोगों को देखने को मिल रहा है .